*बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू स्कूटी से रात्रि भ्रमण पर निकले, नगर के विभिन्न समस्याओं का लिया जायजा*

*बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू स्कूटी से रात्रि भ्रमण पर निकले, नगर के विभिन्न समस्याओं का लिया जायजा*

*बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू स्कूटी से रात्रि भ्रमण पर निकले, नगर के विभिन्न समस्याओं का लिया जायजा*

*बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू स्कूटी से रात्रि भ्रमण पर निकले, नगर के विभिन्न समस्याओं का लिया जायजा*

*जल संकट और सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका अधिकारियों को दिए त्वरित निर्देश*




*मेघू राणा बेमेतरा*।नगर की जनसमस्याओं को जमीनी स्तर पर समझने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू शनिवार रात्रि स्कूटी पर सवार होकर नगर के वार्ड क्रमांक 03, 04 एवं 07 के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे। रात्रि भ्रमण के दौरान विधायक ने मोहल्ले-मोहल्ले जाकर नागरिकों से सीधा संवाद किया और पानी आपूर्ति, नाली सफाई, बिजली व्यवस्था तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली।

नगरवासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक साहू ने मौके पर ही नगर पालिका अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश जारी किए। सिंधी कॉलोनी में जल संकट की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने तथा स्थायी समाधान के लिए नए बोर खनन के निर्देश दिए। इसी तरह वार्ड क्रमांक 07 में घर-घर जाकर जल समस्या की जानकारी ली l और कहा नए बोर खनन जो हुए है आज रात से ही नियमित जल आपूर्ति शुरू हो जाएगी l 

सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की बदतर स्थिति देखकर विधायक साहू ने नगर पालिका सीएमओ को सख्त फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि “सिर्फ फोटो खिंचवाने से काम नहीं चलेगा, जमीनी हकीकत में भी साफ-सफाई दिखनी चाहिए।” साथ ही अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
सेवा भावना से जुड़ने का आह्वान

विधायक साहू ने युवा साथियों से भी सेवा भावना के तहत जल संकट प्रभावित इलाकों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में हर युवाओं को जनसेवा में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

जनसंपर्क में झलकी संवेदनशीलता

रात्रि भ्रमण के दौरान विधायक श्री साहू की सक्रियता और संवेदनशीलता से नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। आमजन ने विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए भरोसा जताया कि समस्याओं का निराकरण शीघ्र होगा।
नगरवासियों ने कहा कि लंबे समय बाद कोई जनप्रतिनिधि सीधे गलियों में आकर हमारी समस्याएं सुन रहा है। विधायक साहू का यह प्रयास जनसेवा के प्रति उनकी गंभीरता और समर्पण का प्रतीक है।

इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद रवि मुलवानी, सजनी यादव, रेवा राम निषाद, योगेश वर्मा, दीनानाथ साहू, ओमकार साहू सहित नगर पालिका अधिकारी सीएमओ कोमल सिँह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि गण नगरवासी मौजूद रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3