ग्राम पंचायत बड़ेमुड़पार में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ेमुड़पार के आश्रित ग्राम तुलसीडीह, जनपद पंचायत मालखरौदा, जिला शक्ति में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह संपन्न हुआ। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामकुमार यादव उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच दिलदार खूंटे द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त पंचायत के पंच, उपसरपंच, सचिव सहित पंचायत क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की महिलाओं की विशेष भूमिका रही। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सक्रिय महिला समूह, मितानिन, ग्राम के युवा एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने गीतों के माध्यम से बाबा साहब के विचारों और संदेशों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर में जागरूकता रैली निकाली गई तथा रात्रि में गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन सामाजिक समरसता, शिक्षा, और समानता के मूल्यों को समर्पित बाबा साहब के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।