नवरात्रि पर्व पर शोभायात्रा भंडारा ज्योत जवांरा विसर्जन में शामिल हुए- सांसद विजय बघेल
*दुर्ग /* नवरात्र पर्व पर विभिन्न शोभायात्रा ज्योत जवांरा भण्डांरा में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल शामिल हुए!इसी क्रम में श्री रामलय सेवा समिति श्री राम मंदिर खुर्शिपार में विशाल भंडारा में अपने हाथों से प्रसादी बांटी समिति के डी नागमणि, श्याम सुंदर राव ने सांसद विजय बघेल जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया चैत्र नवरात्र पर्व पर बोरोडे वस्तू शास्त्री सेक्टर 06 पुराना रशियन ब्लाक 3 में भंडारा में भोजन करने के बाद श्री सती चौरा दुर्गा मंदिर में माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया श्री राम सेना शीतला मंदिर पुराना बाजार पाटन में श्री राम नवमी महोत्सव एवं विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए सेवा संकल्प समिति कुम्हारी के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई अनेक देवी देवताओं की झांकी रहीं राजु निषाद पार्षद मिथिलेश यादव ने स्वगात करने के पश्चात शोभायात्रा में शामिल होकर ज्योत जंवारा विसर्जन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सांसद विजय बघेल जी से मिलने को उमड़ पड़ी श्री राम हनुमान मंदिर बजरंग पारा जी ई रोड भिलाई 3 में समिति ने स्वागत किया! सांसद विजय बघेल ने भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरणों में अपने लोकसभा के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना किया और अपने जीवन में उनके संयम मर्यादा न्यायप्रियता को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है!