नेवरा पुलिस की अनुकरणीय पहल, महिला को बच्चे सहित परिजनों को किया सुपुर्द।

नेवरा पुलिस की अनुकरणीय पहल, महिला को बच्चे सहित परिजनों को किया सुपुर्द।

नेवरा पुलिस की अनुकरणीय पहल, महिला को बच्चे सहित परिजनों को किया सुपुर्द।

तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

नेवरा पुलिस की अनुकरणीय पहल, महिला को बच्चे सहित परिजनों को किया सुपुर्द।



ग्राम गबौद थाना पलारी निवासी महिला श्रीमती निर्मला मनहरे उम्र 32 वर्ष जिसकी मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है जोकि अपनी लगभग 4 वर्षीय बच्ची के साथ 29 अप्रैल की सुबह किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गई और खरोरा से रात्रि पैदल तिल्दा की तरफ आ रही थी तभी तिल्दा खरोरा के बीच मुख्य मार्ग पर रात्रि में ही किसी ने नेवरा पुलिस को सूचना दी जहां नेवरा पुलिस रात्रि में महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित संवेदना में रखे। 

पूछताछ में महिला अपना पता ठीक से बता नहीं पा रही थी कभी पलारी, कभी कसडोल तो कुछ और नाम ले रही थी, नेवरा पुलिस ने पलारी थाना संपर्क किया फिर भरी मशक्कत के बाद कोटवार के माध्यम से आज महिला के परिजनों का पता चल पाया।

इधर नेवरा थाना के महिला एसआई प्रमिला नाग, महिला आरक्षक प्रज्ञा दादर शर्मा, कुमारी किरण वर्मा, कुमारी पूजा वर्मा की देख रख में महिला को रखा गया।

महिला आरक्षक प्रज्ञा दादर शर्मा रातभर महिला और उसके बच्चे के साथ संवेदना कक्ष में रही। 

वहीं आज दोपहर लगभग 1 बजे महिला के परिजन उसकी मां और उसका भाई कार से तिल्दा नेवरा थाना पहुंचे जहां सकुशल महिला और उसके बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3