बेमेतरा में ‘The Warcry Martial Arts and Self Defence Academy’ का हुआ भव्य शुभारंभ

बेमेतरा में ‘The Warcry Martial Arts and Self Defence Academy’ का हुआ भव्य शुभारंभ

बेमेतरा में ‘The Warcry Martial Arts and Self Defence Academy’ का हुआ भव्य शुभारंभ

बेमेतरा में ‘The Warcry Martial Arts and Self Defence Academy’ का हुआ भव्य शुभारंभ




मेघू राणा बेमेतरा।

आज बेमेतरा नगर में ‘The Warcry Martial Arts and Self Defence Academy’ का भव्य शुभारंभ समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा ने की।

अकादमी का विधिवत उद्घाटन विधायक श्री दीपेश साहू द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अकादमी के संचालक श्री भानुप्रताप साहू ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

श्री भानुप्रताप साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अकादमी में 4 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों, युवाओं और महिलाओं को वुशू, किकबॉक्सिंग, कराते, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, सेल्फ डिफेन्स, योगा, जिम्नास्टिक्स, फिजिकल फिटनेस, मेंटल एंड फिजिकल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। विशेष रूप से बेटियों और महिलाओं के लिए आत्मरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह अकादमी वुशू संघ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ कराते संघ, फीनिक्स शितो रयु कराते डो एसोसिएशन इंडिया, किकबॉक्सिंग संघ छत्तीसगढ़, वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ तथा युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।

मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि यह अकादमी न केवल खेल के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी। उन्होंने श्री भानुप्रताप साहू को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि यह अकादमी बेमेतरा के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाने में सफल होगी।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद श्री विकास तंबोली, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती चाँदनी रोशन दत्ता, हर्ष वर्धन तिवारी, होरी लाल सिन्हा, नवभारत बेमेतरा के चीफ श्री अरविंद गोस्वामी, श्री विवेक पोल, श्रीमती भाग्यश्री पोल ओमकार साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, पालकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3