बेमेतरा:- माँ महामाया धाम बुचीपुर पहुचे विधायक दीपेश साहू, मातारानी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

बेमेतरा:- माँ महामाया धाम बुचीपुर पहुचे विधायक दीपेश साहू, मातारानी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

बेमेतरा:- माँ महामाया धाम बुचीपुर पहुचे विधायक दीपेश साहू, मातारानी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

बेमेतरा:- माँ महामाया धाम बुचीपुर पहुचे विधायक दीपेश साहू, मातारानी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद




*मेघू राणा बेमेतरा*।विधायक दीपेश साहू अपने कार्यक्रम मे दौरे के दौरान चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर सप्तमी तिथि मे जिले के सबसे सुप्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया धाम बुचीपुर पहुचे ll जहाँ माँ महामाया माता की दर्शन पूजन क़र आशीर्वाद प्राप्त किया और श्री मद भागवत गीता ज्ञान यज्ञ सप्ताह मे व्यास पीठ पंडित राम कृष्णा शास्त्री जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों के खुशहाली के लिए मन्नत मांगी l इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों मातारानी की चुनरी ओड़ाकर स्वागत अभिनंन्द किया l इस दौरान विधायक साहू समस्त प्रदेश वासियों को चैत्र नवरात्र पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें भी दी l तत्पश्चात विधायक साहू अपने कार्यकर्ताओं के साथ भोज भंडारा पहुचे और मातारानी के भंडारा प्रसाद प्राप्त किया l 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, संध्या परगनिया, महेश साहू ,राजेश दीवान, हर्ष वर्धन तिवारी ,पार्षद नीतू कोठारी, पार्षद विकाश तम्बोली, पार्षद गौरव साहू, राजेश शर्मा, विकाश घरडे, योगेश वर्मा ,सरपंच परमेश्वर साहू, दीनानाथ साहू, मंदिर समिति अध्यक्ष ओंकार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा, पूर्व सरपंच भुवनलाल वर्मा, तोषु राम साहू, सचिव तुकाराम निषाद, मंशा राम साहू भूपेंद्र साहू सोनसाय वर्मा, मूलचंद साहू सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3