सक्रिय सदस्य सम्मेलन कोलिहपूरी में आयोजित,,,
दुर्ग / सक्रिय सदस्य सम्मेलन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित किया गया!जिसमें मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी , ललित चंद्राकर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कौशिक, प्रितपाल बेलचंदन,लिलेश्वर देशमुख हेमन्त सिन्हा अनुपात साहू राजू जंघेल शीतल ठाकुर मंडल अध्यक्ष , आशीष निमचे, गायत्री वर्मा, दिनेश देवांगन , मनोज साहू, दिलीप साहू ,विनोद अरोरा ,माया बेलचंदन कि उपस्थिति में सम्पन्न हुआ रहे!
इस दौरान सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि 6 अप्रेल भाजपा स्थापना दिवस पर भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन का कार्यक्रम में जनपद जिला पंचायत के
इस अवसर पर भाजपा के सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे!
-----000-----