सक्रिय सदस्य सम्मेलन कोलिहपूरी में आयोजित,,,

सक्रिय सदस्य सम्मेलन कोलिहपूरी में आयोजित,,,

सक्रिय सदस्य सम्मेलन कोलिहपूरी में आयोजित,,,

सक्रिय सदस्य सम्मेलन कोलिहपूरी में आयोजित,,,


दुर्ग / सक्रिय सदस्य सम्मेलन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित किया गया!जिसमें मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी , ललित चंद्राकर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कौशिक, प्रितपाल बेलचंदन,लिलेश्वर देशमुख हेमन्त सिन्हा अनुपात साहू राजू जंघेल शीतल ठाकुर मंडल अध्यक्ष , आशीष निमचे, गायत्री वर्मा, दिनेश देवांगन , मनोज साहू, दिलीप साहू ,विनोद अरोरा ,माया बेलचंदन कि उपस्थिति में सम्पन्न हुआ रहे!
   इस दौरान सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि 6 अप्रेल भाजपा स्थापना दिवस पर भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन का कार्यक्रम में जनपद जिला पंचायत के


पदाधिकारी रहें विश्व की सबसे बड़ी भाजपा पार्टी बनकर उभरी है भाजपा कभी भी शासन करने के लिए नहीं सेवा करने के लिए है और भाजपा के भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं अटल बिहारी वाजपेई जी ने कहा था अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा उस समय सन् 1982 में पहली बार 2 सांसद चुन कर आए थे तो कांग्रेस ने हंसी उड़ाई थी कहा था हम दो और हमारे दो सन् 2019 में 303 सांसद चुन कर आए सन् 2024 में 240 सांसद हैं विश्व की सबसे बड़ी भाजपा पार्टी है!
 इस अवसर पर भाजपा के सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे!

-----000-----

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3