*वन नेशन, वन इलेक्शन पर खरोरा में संगोष्ठी*
*भाजपा नेताओं का मत एक साथ चुनाव से विकास को मिलेगी रफ्तार, आचार संहिता से रुकते हैं काम*
खरोरा
चैम्बर ऑफ कॉमर्स खरोरा केशला के तत्वाधान में नगर के साहू समाज भवन में वन नेशन, वन इलेक्शन विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय , महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, पद्मश्री विधायक अनुज शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं, जिससे न केवल भारी धनराशि खर्च होती है, बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। चुनावों के दौरान लागू होने वाली आचार संहिता के कारण कई योजनाएं ठप हो जाती हैं और इससे आमजन को भी असुविधा होती है , अगर देशभर में एक साथ चुनाव कराए जाएं, तो इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी, बल्कि शासन-प्रशासन भी अधिक
कुशलता से कार्य कर सकेगा। उन्होंने इसे समय की आवश्यकता बताया।
। सांसद राजकुमारी चौधरी ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन से प्रशासनिक व्यवस्था पर दबाव
कम होगा और विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से सरकार का कामकाज आसान हो जाएगा. देश में बार-बार चुनाव होने से काम अटकता है. क्योंकि चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो जाती है. जिससे परियोजनाओं में देरी होती है और विकास कार्य प्रभावित होते हैं. वहीं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने से सरकार नीति निर्माण और उसके अमल पर ज्यादा ध्यान दे पाएगी. यही नहीं, एक बार चुनाव कराने से लागत कम होगी और संसाधन भी कम लगेंगे. जो पैसे बचेंगे और देश के विकास में खर्च किया जाएगा
वहीं चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इससे विकास कार्यों में जो विराम लगता है वह नहीं लगेगा ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वरीय प्रसाद देवांगन, प्रकाश अग्रवाल,राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुमित सेन,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, चैम्बर महामंत्री सूरज सोनी, पार्षदगण,तोरण ठाकुर, विकास ठाकुर व अन्य लोग मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का समापन कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को मौन श्रद्धांजलि देकर किया गया।
कार्यकम का संचालन राजीव अग्रवाल ने किया ।