"महार समाज ने अधिवेशन में फुलकोड़ो के प्रधान पाठक भक्ता राम मंडावी का सम्मान किया"

"महार समाज ने अधिवेशन में फुलकोड़ो के प्रधान पाठक भक्ता राम मंडावी का सम्मान किया"

"महार समाज ने अधिवेशन में फुलकोड़ो के प्रधान पाठक भक्ता राम मंडावी का सम्मान किया"

"महार समाज ने अधिवेशन में फुलकोड़ो के प्रधान पाठक भक्ता राम मंडावी का सम्मान किया"

---------------------------------------------



छत्तीसगढ़ महार/महरा समाज(कोसरिया शाखा) का प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन ग्राम मरार टोला जिला मोहला मानपुर अं.चौकी में हुआ।भगवान नारायण देव की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई।अतिथियों और सामाजिक पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नम्रता सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष जिला मोहला मानपुर अं. चौकी रहे,समापन कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक इंद्रशाह मंडावी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष



 श्रीराम शैलेन्द्र ने किया।समाज के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों,प्रतिभावान छात्र /छात्राओं,और विभिन्न क्षेत्रो जैसे - कला,संगीत,साहित्य में सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।सामाजिक नियमावली परा चर्चा हुई,आवश्यक संशोधन और सामाजिक समस्याओं पर विचार किया गया।इस अवसर पर समाज के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

                   शिक्षक भक्ता राम मंडावी को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।भक्ताराम मंडावी मोहला मानपुर चौकी जिले के विकासखंड मानपुर के प्राथमिक शाला फुलकोड़ो में पदस्थ है।उनके अनेक छत्तीसगढ़ी कविताएं अखबारों में प्रकाशित हुआ है,जिसमे प्रमुख रूप से- छत्तीसगढ़ के माटी,लांकडाउन के बिहाव,माटी के महिमा,बहिनी,नव दुर्गा के नौ रूप,जेठ के महीना,भगवान नारायण देव प्रार्थना,बरसात आवत हे,हरेली तिहार आदि।प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन और शपथ ग्रहण भी हुआ।प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम शैलेन्द्र,उपाध्यक्ष हेमंत यारदा,सचिव भक्ता राम मंडावी,कोषाध्यक्ष सलवंत धाकड़े, सहसचिव दीपक आरदे,महिला उपाध्यक्ष तुलसी डोंगरे।कार्यक्रम में प्रवीण मंडावी अध्यक्ष राजनांदगांव, भीखम आरदे अध्यक्ष काँकेर,दिलीप बघेल अध्यक्ष बालोद,भागवत कौसल अध्यक्ष रायपुर,भंवर सिह कौसल अध्यक्ष बस्तर,अजित कौसल अध्यक्ष धमधा,ज्ञान सिंह कोचिया अध्यक्ष दंतेवाड़ा के साथ ही हज़ारों की संख्या में समाज के महिला/पुरुष शामिल हुए।


m

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3