धर्मेंद्र कुमार श्रवण राजधानी में हुए समाज गौरव समाज 2025 से अलंकृत
समाज गौरव वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में छात्र व शिक्षक के सर्वांगीण विकास तथा समाज हेतु दृढ़ संकल्पित व पंजीकृत संस्था शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छ. ग. हृदय स्थल राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में राज्य भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षक जिसमें 115 से ज्यादा उत्कृष्ट शिक्षक जनों का सम्मान किया गया। महिला वर्ग को सशक्त नारी सम्मान व पुरुष वर्ग को समाज गौरव सम्मान से अलंकृत करने हेतु राज्य भर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आमंत्रित किया गया। राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता एवं नवोदित कलमकार सेजेस खलारी, जिला-बालोद शिक्षा के क्षेत्र को आलोकित करने एवं अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्धि हासिल कर समाज को गौरवान्वित करने में अहम भूमिका निभाये है।
*शिक्षक धर्मेंद्र कुमार श्रवण* को समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण समिति व साहित्य लेखन शिक्षा में उत्कृष्ट तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट व अप्रतिम सहयोग के लिए राजधानी रायपुर में *समाज गौरव सम्मान 2025* से नवाजा गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि रायपुर जिला के शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल एवं विशेष अतिथि श्री ध्रुव कुमार शर्मा समाजसेवी, श्रीमती निधि चंद्राकर समाजसेवी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री जागेश्वरी मढरिया मेश्राम के आथित्य में प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
संस्था के संरक्षक परसराम साहू, संस्थापक संजय कुमार मैथिल अध्यक्ष श्रीमती मीना भारद्वाज सहित नारी शक्ति में श्रीमती वपुष्टमा चंदेल ,श्रीमती सीमा शर्मा एवं शिक्षा महेंद्र पंत सहित प्रबुद्ध शिक्षक बंधुओ के संयोजन में कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस उपलब्धि पर गौरवान्वित व हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था के प्राचार्य श्रीमती एस जाॅनसन एवं समस्त संकुल शिक्षा परिवार ने बधाईयाँ संप्रेषित की है ।