कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया
दल्ली राजहरा: आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को सर्व समाज समरसता समिति, दल्ली राजहरा द्वारा एक विरोध प्रदर्शन कर भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन पहलगाम (कश्मीर) में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में था, जिसमें निर्दोष पर्यटकों की जान गई और कई घायल हुए। समिति ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से कठोर कार्रवाई की माँग की है।
समिति द्वारा दिए गए ज्ञापन में निम्नलिखित माँगें प्रमुख रूप से की गईं:
1. आतंकवादी हमले की उच्चस्तरीय न्यायिक जाँच कराई जाए।
2. घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
3. पीड़ितों के परिजनों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
4. भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कठोर एवं प्रभावशाली बनाया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय समिति ने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और नागरिकों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसी घटनाएँ देश की अखंडता को चुनौती देती हैं, जिन्हें किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर अपनी बात सरकार तक पहुँचाई।