बेमेतरा:- विश्व नवकार महामंत्र दिवस 09 अप्रैल 2025 को आयोजित

बेमेतरा:- विश्व नवकार महामंत्र दिवस 09 अप्रैल 2025 को आयोजित

बेमेतरा:- विश्व नवकार महामंत्र दिवस 09 अप्रैल 2025 को आयोजित

बेमेतरा:- विश्व नवकार महामंत्र दिवस 09 अप्रैल 2025 को आयोजित



*मेघू राणा बेमेतरा/देवकर* नगर देवकर में जैन समाज के द्वारा 09, अप्रैल को जैन भवन गांधी चौक में नवकार महामंत्र विश्व दिवस के अवसर पर महा मंत्र नवकार जाप का आयोजन किया गया है यह नवकार महामंत्र जाप विश्व के 108 देशों में सुबह 08 बजे से 09, 36 सुबह ढेड़ धण्टें का अखण्ड रुप में एक ही समय पर आरंभ होकर एक ही समय पर समापन होगा।
    नवकार महामंत्र जाप पुरे विश्व कल्याण, भाई चारा आपसी प्रेम सहयोग के लिये किया जा रहा है आयोजित इस महा मंत्र नवकार जाप में जैन समाज के अलावा हर वर्ग, समुदाय,के लोग हिस्सा ले सकते है देवकर जैन श्री संध ने अपिल किया है कि आप सब जैन भवन पधार कर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेवें।
     नवकार महामंत्र जैन समाज का सबसे बड़ा महा मंत्र है जिसमें विश्व के सभी धर्मों के अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय, एवं समस्त साधुओं को प्रणाम कर स्तुति किया गया है।
   आयोजित नवकार महामंत्र जाप विश्व दिवस के रूप में JITO ग्रुप द्वारा आयोजित कर अपिल किया गया है जिसमें दुनिया भर के बड़े बड़े सेलेब्रिटी, समाज सेवी, संस्थाएं, बड़े से लेकर छोटे सभी वर्गों के लोग बढ़ चढ़ हिस्सा ले रहे हैं।
       09 अप्रैल को ही नगर देवकर में जैन समाज के नवयुवक मंडल द्वारा *एक शाम प्रभु महावीर के नाम* भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है समय रात्रि 08 बजे से, स्थान, मंगल भवन साजा रोड़ देवकर, मधुर गायक, श्री राहुल जी झाबक रायपुर होंगे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3