सेन समाज के बिना नहीं होते हमारे अनेक धार्मिक कार्य : पुष्पेन्द्र चंद्राकर
जिला स्तरीय सेन जयंती के समापन समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि
*बालोद :-* ब्लॉक मुख्यालय डौंडी लोहारा के लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में गत दिनों जिला सेन समाज बालोद द्वारा जिला स्तरीय सेन जी महराज जयंती समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं डौंडी लोहारा विधायक श्रीमती अनीला भेड़िया थी वहीं कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर की प्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम की
अध्यक्षता सेन समाज के जिलाध्यक्ष जगन लाल कौशिक ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष लालनिवेन्द्र टेकाम जी नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय, रुपेश ठाकुर अध्यक्ष प्रांत सेन संघ,मनोज ठाकुर, संतोष कौशिक तथा नगर पंचायत के पार्षदगण शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर प्रतिनिधि ने कहा कि सभी समाज के सुख दुख में खड़े रहने वाला समाज सेन समाज है। सदियों से अपने निस्वार्थ सेवाभाव का निर्वहन सेन समाज के भाइयों के द्वारा किया जा रहा है।हमारे सनातन धर्म में सेन समाज का स्थान महत्वपूर्ण है उनके बिना कोई भी सामाजिक व
धार्मिक कार्य संभव नहीं होता।बच्चों के जन्म से लेकर अनेक संस्कार, विवाह और मृत्यु संस्कार तक सेन समाज की भागीदारी बनी रहती है।सेन समाज संगठित होकर सेवाभाव के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता बढ़ाने वाला सेन समाज के निरंतर प्रगति की कामना है। इस दौरान कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित कर सेन जी महराज को नमन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेन समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए।