बेमेतरा:- अजय अग्रवाल बने देवकर नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि
*मेघू राणा बेमेतरा*।
अजय अग्रवाल बने देवकर नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि. क्षेत्रीय विधायक ईश्वर साहू ने पूर्व नगर पंचायत देवकर उपाध्यक्ष एवं छाया नगर पंचायत देवकर अध्यक्ष अजय अग्रवाल को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक निवास बेमेतरा से जिला कलेक्टर और मुख्य नगर पंचायत देवकर को पत्र प्रेषित किया गया है। विधायक प्रतिनिधि बनाने पर अजय अग्रवाल ने कहा कि विधायक ईश्वर साहू एवं पार्टी ने मुझे संगठन से लेकर सत्ता तक जिम्मेदारी निरंतर सौंपते रहा है।जिसको पूरी लगन और मेहनत से निभाने पूरा प्रयास किया। विधायक प्रतिनिधि बनकर नगर में उसके अनुरूप काम करने अवश्य प्रयास करूंगा। पक्षपात का आरोप कोई न लगायें इसका सदैव ध्यान रखेंगे। नगर में सुशासन और विधायक ईश्वर साहू के विकास रथ को नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर चलायेंगे। उन्होंने सभी का आभार जताया है।