महापौर अल्का बाघमार की सक्रिय कार्यशैली से कांग्रेसियों में घबराहट - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग नगर निगम के विपक्षी पार्षदों द्वारा महापौर अल्का बाघमार पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए कहा कि महापौर अल्का बाघमार की सक्रिय कार्यशैली से कांग्रेसियों में घबराहट स्वाभाविक है।झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाने वाले कांग्रेसी पार्षदों में तकनीकी ज्ञान का आभाव है,कांग्रेस के कार्यकाल में आम जनता को बेवकूफ बनाने अनाप शनाप भूमिपूजन किया गया लेकीन कोई भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया,पूरे पांच वर्ष फंड की कमी का रोना रोते गुजार दिया गया।स्थिति ये थी की नगर निगम के कर्मचारियों को पूरे पांच वर्ष वेतन के लाले पड़े थे।डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि किसी भी कार्य का भूमिपूजन करना उस कार्य के श्रेय लेने का पैमाना नहीं है,उस कार्य के लिए राशि आबंटित करवा कर उसे पूर्ण करने वाला ही उस कार्य के श्रेय का हकदार होता है,लेकिन कांग्रेसी इस बात को समझ नहीं पाते क्योंकि वो खुद हमेशा से सिर्फ झूठा श्रेय लेने के आदी रहे हैं।महापौर अल्का बाघमार जनता के मुद्दों पर पूरी सक्रियता के साथ तेजी से काम कर रही हैं,वो दुर्ग शहर के बुनियादी ढांचा विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं जिसके लिए पिछले पांच वर्षों में कांग्रेसियो ने सत्ता में रहते हुए ध्यान ही नहीं दिया था।महापौर अल्का बाघमार की कार्यशैली की वजह से कांग्रेसी अपनी प्रासंगिकता साबित करने में दबाव महसूस कर रहे हैं और महापौर के ऊपर तथा बिना तथ्यों के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।वर्षों से ऐसे ही झूठ फरेब की राजनीति करने के कारण कांग्रेसियों की विश्वसनीयता जनता के बीच बची ही नहीं है।