चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर में 462 ज्योति कलश प्रज्वलित, आज हवन, भंडारा।

चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर में 462 ज्योति कलश प्रज्वलित, आज हवन, भंडारा।

 चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर में 462 ज्योति कलश प्रज्वलित,  आज  हवन, भंडारा।

तिल्दा नेवरा।
 दिलीप वर्मा।

 चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां मावली माता मंदिर में 462 ज्योति कलश प्रज्वलित,  आज  हवन, भंडारा।



चैत्र नवरात्रि पर्व पर सभी माता देवालयों में ज्योति कलश प्रज्वलित कर विशेष पूजा अर्चना जारी है। वार्ड क्रमांक 19 तिल्दा  बस्ती के मां मावली माता मंदिर में 462 मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित की गई है।

मां मावली माता  मंदिर के  सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिदिन माता सेवा जसजीत कार्यक्रम किया जा रहा है। 
आज शनिवार को हवन का कार्यक्रम आयोजित है, साथ ही प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण वर्मा छोटू एवं टीम द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन यहां पर किया गया है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3