सहकारी समितियों में किसानों के लिए खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें - डॉ. प्रतीक उमरे
सहकारी समितियों में किसानों के लिए खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें - डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सहकारी समितियों में किसानों के लिए खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर उसकी मॉनिटरिंग के लिए समिति गठित करने का आग्रह किया है। डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि किसानों ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी है।इसके लिए समितियों से खाद का अग्रिम उठाव करवाया जा रहा है।लेकिन समितियों में खाद की किल्लत होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।कहीं डीएपी,तो कहीं पोटाश और कहीं यूरिया नहीं मिल रहा है।इस वजह से किसान जरूरत के मुताबिक खाद का एकमुश्त उठाव नहीं कर पा रहे हैं।हर साल खरीफ सीजन में खेती किसानी का काम शुरू होने से पहले सहकारी समितियों के माध्यम से खाद का अग्रिम उठाव के लिए व्यवस्था बनाई जाती है।लेकिन समितियों में खाद भंडारण को लेकर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।अधिकांश किसान खरीफ सीजन में धान की बोनी के लिए ज्यादातर डीएपी,पोटाश और यूरिया खाद ही उपयोग में लाते हैं।अग्रिम उठाव के तहत किसान सहकारी समितियों से जरूरत के मुताबिक खाद का एकमुश्त उठाव करना पसंद करते हैं।ताकि उन्हें बार-बार समितियों का चक्कर काटना ना पड़े।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध्ता के साथ ही उसकी मॉनिटरिंग जरूरी है ताकि भविष्य में भी किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।