नया पहाड़ी सॉन्ग "बोल प्यारी"
दिल्ली के साउथ एवेन्यू स्थित MP क्लब में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया, जहां "बोल प्यारी" गाने का टीज़र लॉन्च किया गया।
यह गाना पहाड़ी ब्रदर्स द्वारा बनाया गया है और विश्व बडोला द्वारा प्रायोजक किया जा रहा है। इस इवेंट में पहाड़ी संस्कृति की झलक और म्यूजिक की अलग ही रंगत देखने को मिली।
"बोल प्यारी" एक ऐसा सॉन्ग है जो उत्तराखंड की खूबसूरती और पहाड़ीपन को दिल से जोड़ता है।
जल्द ही पूरा गाना दर्शकों के सामने आएगा और सोशल मीडिया पर धमाल मचाएगा।