भक्त माता कर्मा जयंती कार्यक्रम रजोली में शामिल हुई तारणी चंद्राकर
*बालोद :-* भक्त माता कर्मा की जयंती क्षेत्र में धूमधाम से मनायी जा रही है। इसी तारतम्य में गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम रजोली में झरिया साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा जयंती में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी चंद्राकर शामिल हुई। भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तारणी चंद्राकर ने कहा कि कर्मा माता केवल साहू समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए आदर्श हैं। उनका जीवन परिश्रम, सत्य और सेवा के मार्ग को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब
हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करें। मुख्य अतिथि ने साहू समाज को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान साहू समाज ने तारणी चंद्राकर एवं सभी अतिथियों का
स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से जनपद सदस्य दीपक साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर सरपंच त्रयोदश मुकेश सहित साहू समाज के पदाधिकारियों व ग्रामीणों को उपस्थिति रही।