बघमरा में हुआ शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन

बघमरा में हुआ शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन

बघमरा में हुआ शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन

बघमरा में हुआ शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन




ग्राम बघमरा में आज शासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सोनकर,पार्षद गण पोषण निषाद ,हरीश निषाद,संतोष नेताम,लोकेश्वरी यादव,हेमंत सोनकर ,रुखसाना तिगाला,सलीम खान,हेमलता सोनी,पूजा बिंझेकर, शैल महोबिया, सेवक महिपाल, और रोम लाल यादव,कलिंदा निषाद,बाला निषाद, धीरेन्द्र निषाद ,सुभाष चंद्राकर, ग्राम के लोग और बड़ी  संख्या में महिलाएं उपस्थिति हुए ।नया राशन दुकान खुलने से सभी लोगों में भारी उत्साह का माहौल है नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि वर्तमान में  राशन दुकान वार्ड नंबर 14 में संचालित है जो कि बघमरा से दूर पड़ता है जिससे लोगों को परेशानी होती थी ।ऐसे लोगों को मिलेगी सुविधा मिलेगी । बघमरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुलने से इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।यहां से वार्ड क्रमांक 01 से लेकर वार्ड क्रमांक 08 तक लोगों को राशन दिया जाएगा । साथ ही पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए तीन बोर खनन कराया गया जिसमें पानी की कमी नहीं है अब टंकी पूरी भरी जा रही है जिससे लोगो को पानी भरपूर मात्रा में मिलेगा ।पानी की समस्या दूर हो जाएगी ।साथ ही तीन पानी टैंकर भी रोज पानी की सप्लाई कर रहे है । प्रमोद जैन ने हम नगर पंचायत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3