केंद्रीकृत परीक्षा 5 वी 8वी का मूल्कांकन कार्य प्रारंभ
खरोरा
नया राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इस सत्र 2024_25से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं में बोर्ड परीक्षा लिया गया था जिसका मूल्यांकन कार्य रायपुर जिले के चारो ब्लॉक में 7 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। तिल्दा ब्लॉक में 5 स्थानों बीएनबी स्कूल नेवरा हाई स्कूल टोहड़ा हाई स्कूल सरोरा भरत देवांगन स्कूल खरोरा और कनकी हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तरह पांचवी आठवी के बच्चों को भी बोर्ड परीक्षा लिया गया है। मूल्यांकन केंद्र टोहड़ा में 5 संकुलो के 70 से अधिक शिक्षको द्वारा मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी लगाया गया है। मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष वरिष्ठ व्याख्याता दिनेश कुमार आडिल सहप्रभारी हीरालाल सिन्हा संकुल समन्वयक चित्रसेन वर्मा हुमंत धीवर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक डोमार वर्मा अजीत वर्मा कमला वर्मा गिरिजा देवांगन कमल साहू सहित प्राथमिक से 49 और मिडिल स्कूलों से 20 शिक्षक है। मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष टोहड़ा दिनेश कुमार आडिल ने
श्री रोहित वर्मा जी की खबर