बेमेतरा:- अहिंसा के अवतार भगवान महावीर जयंती 10 अप्रेल गुरुवार को आयोजित
शोभा यात्रा एवं भंडारे का आयोजन
इस अवसर पर जैन भवन में होगा अनेकों धार्मिक प्रतियोगिता
*मेघू राणा बेमेतरा/देवकर* नगर देवकर में आगामी गुरुवार 10 अप्रैल को अहिंसा के अवतार भगवान श्री महावीर स्वामी जी का जयंती बड़े धूम-धाम के साथ
मनाने का निर्णय नगर के जैन समुदाय द्वारा लिया गया है इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम इस प्रकार है सुबह 6.30 से 07 बजे जैन भवन हाल में प्रार्थना, सुबह 08 बजे 8.30 बजे श्री विमल नाथ जी मंदिर में पूजा व अन्य कार्यक्रम, सुबह 08.30 बजे से विमल नाथ जी मंदिर से भगवान महावीर स्वामी जंयती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा बग्गी एवं बाजे गाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण तथा दोपहर जैन भवन के सामने शानदार भंडारा, एवं जैन समाज के महिलाओं,बालक, बालिका मण्डल द्वारा अनेक प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।
भगवान महावीर जयंती अवसर पर नगर के जैन समाज के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पुरी तरह दिनभर के लिये बंद रहेगी।