बेमेतरा:- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मां महामाया देवी देऊरगांव के दर्शन किए
*मेघू राणा बेमेतरा*।ग्राम देउरगांव में विराजित मां महामाया देवी के दर्शन हेतु रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी का आगमन हुआ। योगेश तिवारी ने श्रद्धा एवं आस्था के साथ महामाया देवी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। योगेश तिवारी ने समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। मां महामाया मंदिर के पंडा अद्वैत चौबे ने फुरमानुक देवी के चित्र को जिला पंचायत प्रतिनिधि योगेश तिवारी को भेंट किया। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी के साथ जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नारद वर्मा, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष संतोष वर्मा, दिनेश कोठारी, संजय गोस्वामी, आकाश राजपूत, राकेश पाण्डेय, संजू वर्मा आदि ने माता के दरबार में दर्शन के लिए उपस्थित रहे। योगेश तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा के निवास में ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात किए।