निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, भारी भीड़।
तिल्दा नेवरा।।
दिलीप वर्मा
श्री महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सकल दिगंबर जैन समाज तिल्दा नेवरा एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में हृदय रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, एवं गाढीया रोग, शुगर बीपी आदि का निः शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन आज 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर नेवरा में आयोजित किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम उपस्थित होकर जांच कर सलाह दे रहे है।
नगर पालिका स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के सभापति रानी सौरभ जैन विशेष रूप से सुबह से उपस्थित होकर शिविर में आए लोगों को मदद कर रही है।
वहीं उक्त शिविर स्थल पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, भाजपा नेता राम पंजवानी, अनिल अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल, सौरभ जैन, ईश्वर यदु, मनोज निषाद , दीपक शर्मा सुदेश जैन, सहित जैन समाज के गणमान्य जन, शहर के गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित है।