ग्राम भेड़ी में मनाई गई तहसील स्तरीय माता कर्मा जयंती
*बालोद :-* डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेड़ी में गुरुवार को भक्त माता कर्मा जयंती का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें साहू समाज के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कांकेर लोकसभा श्री भोज राज नाग जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा ज़िला अध्यक्ष चेमन देशमुक जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष पवन साहू प्रदेश महामंत्री साहू समाज हलधर साहू डोड़ी लोहारा तहसील अध्य्क्ष राजेंद्र साहू ग़ुरूर तहसील अध्यक्ष महेंद्र साहू नगर पंचायत अध्यक्ष निवेन्द्र सिंह टेकाम, जयलाल मालेकर, पूजा साहू जिला पंचायत सदस्य,चुन्नी मानकर जिला पंचायत सदस्य,सरपंच रुखमनी राणा शामिल हुई। मुख्य अतिथि.... ने भक्त शिरोमणि माता कर्मा के पूजन-वंदन उपरांत उपस्थित समस्त लोगों को मां कर्मा के त्याग, तप और बलिदान की याद दिलाते हुए मानव हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सांसद ने साहू समाज के भवन के लिये १० लाख का घोषणा किए
जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि मां कर्मा ने समाज और देश को एक भक्ति का भाव दिया है। मां कर्मा ने भक्ति में कितनी शक्ति है यह अपने जीवन में साक्षात रूप में प्रगट करके दिखाया है. ऐसी शक्ति देखने को नहीं मिलती है कि मां कर्मा की खिचड़ी को खाने के लिए भगवान कृष्ण को उनके पास जाना पड़ा। कार्यक्रम को अन्य अनेक अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।