तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
बालाजी स्पंज एवं पावर लिमिटेड ग्राम अल्दा का एक स्वर में हुआ विरोध।
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अल्दा में प्रस्तावित मेसर्स बालाजी स्पंज एंड पावर लिमिटेड के लिए आज शुक्रवार को पर्यावरण जनसुनवाई रखा गया था।
उक्त पर्यावरण जनसुनवाई का ग्रामीणों ने एक स्वर में विरोध कर दिया, ग्रामीणों ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को बोलते नहीं दिया और लगभग एक घंटा चले उक्त जनसुनवाई में सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में उक्त प्रस्तावित प्लांट का विरोध कर दिया, साथ ही ग्रामीण भारी संख्या में काला पट्टी लगाकर एवं विरोध के तख्ती लगाकर पहुंचे हुए थे, नारेबाजी कर सभी ने बारी बारी से अपनी बातें रखते हुए प्लांट का घोर विरोध किया ।
वहीं कई ग्रामीणों ने कहा कि हम अपनी जान दे देंगे लेकिन प्लांट नहीं लगने देंगे, भारी संख्या में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर प्लांट का घोर विरोध किया जहां पर आवेदन की पावती भी ली गई ।।
साथ ही पर्यावरण जनसुनवाई के बाद एडीएम देवेंद्र पटेल वापस जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने उनके वाहन को घेर लिया और उक्त जनसुनवाई की रिकॉर्डिंग और ग्रामीणों की शिकायत की पावती देने की मांग करने लगे भारी पुलिस बल द्वारा ले देकर समझाया गया, समझाइए के बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे थे और एडीएम देवेंद्र कुमार पटेल के वाहन के सामने बैठ गए थे जिन्हें किसी तरह हटाया गया और काफी जद्दोजहद के बाद एडीएम की गाड़ी निकल पाई।
इस बीच ग्रामीणों ने भारी नारेबाजी भी की साथ ही क्षेत्र की जिला पंचायत सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा ने भी प्लांट का विरोध किया उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ खड़ी हूं।
जनपद पंचायत सभापति देवव्रत गोलू शर्मा ने भी प्रस्तावित उक्त प्लांट का विरोध कर ग्रामीणों का साथ दिया।
ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए कोई भी बाहरी व्यक्ति जनसुनवाई में बोलने नहीं गया।
किसी भी ग्रामीणों ने उक्त प्रस्तावित प्लांट का समर्थन नहीं किया जो अपने आप में चर्चा का विषय रहा ।
वही बता दें कि तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अल्दा में ग्रामीणों की एकता का मिसाल माना जाता है किसी भी असामाजिक तत्व पर भी ग्रामीण अपने स्तर में दंडित करते हैं साथ ही बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं युवा बुजुर्ग महिला पुरुष सभी ने एक स्वर में उक्त प्रस्तावित प्लांट का घोर विरोध किया है एवं किसी भी कीमत पर उक्त प्लांट को नहीं लगने देने को बात कही गई है।