धमधा में मुस्लिम जमात ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध, नारेबाजी के साथ पैदल मार्च कर घटना को मानवता के खिलाफ बताकर सेना से कड़ी कार्यवाही की मांग

धमधा में मुस्लिम जमात ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध, नारेबाजी के साथ पैदल मार्च कर घटना को मानवता के खिलाफ बताकर सेना से कड़ी कार्यवाही की मांग

धमधा में मुस्लिम जमात ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध, नारेबाजी के साथ पैदल मार्च कर घटना को मानवता के खिलाफ बताकर सेना से कड़ी कार्यवाही की मांग

धमधा में मुस्लिम जमात ने पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया विरोध, नारेबाजी के साथ पैदल मार्च कर घटना को मानवता के खिलाफ बताकर सेना से कड़ी कार्यवाही की मांग



*अमन ताम्रकार दुर्ग/धमधा*:- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों आतंकी हमले पर 28 भारतीयों की हत्या किए जाने के विरोध में आज शुक्रवार को धमधा मुस्लिम जमात द्वारा जामा मस्जिद से नगर गेट धमधा तक पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते नगर गेट धमधा तक पैदल मार्च किया गया तत्पश्चात नगर गेट एवं बस स्टैंड के सामने आतंकवाद का पुतला दहन किया। 
साथ ही मीडिया को संबोधित करते हुवे जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति शमशीर कुरैशी ने कहा अपने 28 देशवासियों को खोने का दर्द हर भारतीय को है, इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। ऐसे समय पर पूरा देश आतंकवाद के


खिलाफ एकजुट खड़ा हुआ है, अब समय आ गया है आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का और हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है।
 वही पार्षद मलिक कुरैशी ने कहा आतंकवादी चाहे जहां भी छुपे हों उन्हें ढूंढकर पूरे जड़ से खत्म कर देना चाहिए। हम सभी मुस्लिम जमात के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। पूरा देश आज एक साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है एवं भारत की सेना जरूर आतंकवाद का खात्मा करेगी। इस मौके पर धमधा सदर याकूब कुरैशी, नजीर अहमद, मौलाना नकीब अख्तर, कलीम मो. कुरैशी, बबला पठान, आरिफ कुरैशी, इमदाद अली, यार मोहम्मद, अकील खान, साबिर कुरैशी, आशिफ कुरैशी, सकलैन रजा, रफीक खान, शौकत कुरैशी, रकीब कुरैशी, इकबाल खान, सलीम कुरैशी सहित सैकड़ों की तादात में मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3