राजहरा भाजपा मंडल ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं प्रधानमंत्री से कड़ी कार्यवाही की मांग
राजहरा भाजपा मंडल ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में श्रद्धांजलि सभा एवं प्रधानमंत्री से कड़ी कार्यवाही की मांग
भारतीय जनता पार्टी, शहर मंडल, दल्ली राजहरा द्वारा कश्मीर के पहलगाम में कल हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में एवं इस हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाबलों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक शांति सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से की गई, साथ ही सभी मृतकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंडल अध्यक्ष श्री रामेश्वर साहू ने कहा:
"यह हमला सम्पूर्ण मानवता पर है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से आग्रह करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ और कठोर एवं निर्णायक कार्यवाही की जाए ताकि देश की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इस तरह की घटनाएं पुनः न हों।
" नगर पालिका अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू ने कहा:
"इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद के समूल नाश के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।"
नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ‘पिंटू’ ने कहा:
"देश की जनता अब और सहनशील नहीं रह सकती। ऐसे हमलों का जवाब अब शब्दों से नहीं, ठोस कार्यवाही से दिया जाना चाहिए। हम सभी शहीदों को नमन करते हैं।"
पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कहा:
कश्मीर से 370 की धारा को हटा वँहा चौमुखी विकास किया जा रहा था, जिससे वँहा की अवाम भी खुश थी पर इस कायराना हरकत ने फिर कश्मीर के लिए मुश्किल खड़ा कर दी है, हम सभी कार्यकर्ता आज भी राष्ट्रभक्ति की उसी भावना से प्रेरित हैं जैसे पहले थे। ऐसे आतंकी हमलों से हमारा मनोबल नहीं टूटेगा, बल्कि और दृढ़ होगा।"
इस आयोजन के माध्यम से भाजपा यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा शांति की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।
इस दौरान श्री राजेंद्र राठी जी, महेंद्र भाई जी, श्री पवन गंग बोईर जी, श्रीमती शीतल नायक जी,श्री राजेश दसोडे जी ,श्री महेश पांडेय जी, श्री राकेश द्विवेदी जी, श्री राजकुमार कुकरेजा जी,श्रीमती किरण सिंहा,श्री रमेश गुज्जर रमेश जैन, श्री सुरेश जसवाल लखन चौधरी मुकेश पिपरे श्री सुजीत झा श्री जनार्दन सिंग रोल, श्री जयदीप गुप्ता श्री आशीष लालवानी महेंद्र पिपरे , रमनी बाघ प्रमोद कुमार ,प्रमोद रात्रे ,नंदा पसीने, दमन दीप श्रीजीत, तरुण साहू, मेवा पटेल, सोमेश जसवाल, प्रदीप बाघ, निर्मल पटेल, ललित जैन , मोती बाघ पुरूषोतम ठाकुर , सुमित जैन, शकील खान , आशीष ठाकुर , समर्थ लखानी ,, विक्टर जॉन, सागर ग़नीर, दिनेश लाला विश्वजीत सिंह ,शब्बीर कुरैशी नदीम बडगूजर, मनोज सिंह, सागर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।