नव संवत्सर साहित्य सम्मान से अलंकृत डॉ.हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा
आमला : मध्यप्रदेश के जिला बैतूल की तहसील मुलताई व सूर्यपुत्री मां ताप्ती देवी उद्गम स्थल के निकट पैतृक ग्राम बानूर के मेहरा समाज के मूलनिवासी व आमला शहर के वर्तमान निवासी श्री मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी) व श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) के ज्येष्ठ पुत्र एवं श्रीमती आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) के पतिश्रेष्ठ डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (शिक्षक/कवि/लेखक/गीतकार/समाजसेवी) को हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्रि पर्व "सिद्धार्थ" विशेषांक के उपलक्ष्य में नवरात्रि व रामनवमी पर्व पर आर्या पब्लिकेशन एवं संस्कार न्यूज नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में "नव संवत्सर काव्य संगम" पुस्तक का प्रकाशन हुआ एवं यह प्रकाशित पुस्तक के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा जी व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष माननीय वासुदेव देवनानी जी के द्वारा "शुभकामना संदेश" देकर सभी साहित्यकारों को उत्साहित किया है। जिसमे एक से बढ़कर एक साहित्यकारों ने उत्कृष्ट काव्य लेखन कर सहभागिता कर प्रकाशित पुस्तक में लोकप्रिय भजन रचना सृजन करने के लिए आदरनीय विजय कुमार शर्मा (सीईओ, डीडी भारती नेटवर्क) के द्वारा आमला शहर के कलमकार डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा को "नव संवत्सर साहित्य सम्मान-2025" से सम्मानित कर गौरवांवित किया है।
आमला शहर, पैतृक ग्राम बानूर बड़ोदे परिवार, मेहरा समाज का नाम रोशन करने के लिए और अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे घर-परिवार में खुशी का माहौल है। सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, ग्राम बानूर सहित नगरवासियों के द्वारा अनेक बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना सहित अनंत शुभकामनाएं दी है।