सोंहपुर में कवि सम्मेलन संपन्न
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से स्थानीय कवि भरत बुलंदी एवं पंचराम हिरवानी के संयोजन में स्वर्णिम सफल कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच सीमा साहू जी रहीं। विशेष अतिथि लोकेंद्र हिरवानी उपसरपंच, हाकिम चन्द अध्यक्ष ग्रामीण साहू समाज, अंकालू राम डहरिंया अध्यक्ष, सतनामी समाज और ग्राम पंचायत के सभी महिला पंचों की उपस्थिति में कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया ।
कवि सम्मेलन का संचालन संबलपुर से आए युवा कवि वीरेंद्र अजनबी ने अपने चुटीले अंदाज से प्रारंभ किया प्रथम कवि के रूप में कभी भारत बुलंदी ने मां शारदे की वंदना से प्रारंभ कार्यक्रम को ऊंचाई दी। तत्पश्चात डॉक्टर अशोक आकाश कोहंगाटोला से पधारे कवि ने अपनी व्यंग्य रचना नाम महिमा गणेश महिमा आदि से प्रारंभ कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की।
मगरलोड डाभा से पधारे भोपाल मणि की वर्तमान स्थिति में गौ माता का परित्याग और कुत्ते पालन की विकृत मानसिकता से भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात पर बहुत जोरदार करारा व्यंग्य प्रस्तुत किया वे अपनी हर कविताओं से दर्शकों को हंसाते रहे। वहीं टेड़ेसरा से पधारे राजकुमार चौधरी रौना ने अपने गीत गजल व मार्मिक रचनाओं का वाचन किया। धमतरी से पधारे हास्य व्यंग कवि भाई प्रह्लाद पटेल ने अपने चुटकुले के अंदाज से लोगों को देर रात तक खूब हंसाया और गुदगुदाते रहा।
संचालक महोदय वीरेंद्र अजनबी संबलपुर ने अपने भाव पाठ से जनता की जनार्दन को भाव विभोर कर दिया। इस तरह कार्यक्रम लगभग 12:30 बजे रात तक चला ।खूब ताली और ठहाकों के बीच मंच गूंजता रहा। कार्यक्रम का समापन व आभार प्रदर्शन रचना साहित्य समिति गुरुर के सम्मानित सदस्य सोंहपुर के भजनकार पंचराम हिरवानी द्वारा किया गया।