यानी के 18वें जन्मदिन पर सुंदर मनमोहक गीत को इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा प्रकाशित पुस्तक "सितारे रहेंगे" में चयनित

यानी के 18वें जन्मदिन पर सुंदर मनमोहक गीत को इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा प्रकाशित पुस्तक "सितारे रहेंगे" में चयनित

यानी के 18वें जन्मदिन पर सुंदर मनमोहक गीत को इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा प्रकाशित पुस्तक "सितारे रहेंगे" में चयनित

यानी के 18वें जन्मदिन पर सुंदर मनमोहक गीत को इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा प्रकाशित पुस्तक "सितारे रहेंगे" में चयनित 



आमला : मेहरा समाज के पैतृक ग्राम बानूर के साधारण बड़ोदे परिवार व आमला शहर के मूलनिवासी एवं मृदुभाषी मिलनसार और कलमकार डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (शिक्षक/कवि/लेखक/गीतकार/समाजसेवी) के द्वारा प्यारी बेटी यानी के 18वें जन्मदिन 9 अप्रैल 2025 को बड़े हर्सोल्लास से आमला में मनाया गया। एवं पिताजी के द्वारा बेटी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सुंदर मनमोहक गीत को बड़े ही प्यार से संजोया गया है। ज्ञात होवे कि इस गीत को इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा प्रकाशित पुस्तक "सितारे रहेंगे" में चयनित किया गया और पुस्तक में प्रकाशन होने पर इस गीत को "भारतेन्दु हरिश्चंद्र सम्मान" से नवाजकर गौरवांवित किया गया है। इस उपलब्धि व बेटी यानी के जन्मदिन पर सभी मित्रों रिश्तेदारों नगरवासियों के द्वारा ढेरों बधाइयां देकर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना कर अनंत शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3