लौहनगरी के पत्रकार संघ ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूरा देश एकजुट प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
दल्लीराजहरा। पत्रकार संघ दल्लीराजहरा के द्वारा कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल मंगलवार को हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में एवं इस हमले में मृत निर्दोष नागरिकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकार साथियों ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से की है।
बस स्टैंड के फौवारा चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र भारद्वाज ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही है,ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने अपने उद्धबोधन में कहा कि आतंकवादियों की यह कायराना हरकत है,मृत निर्दोष व्यक्तियों के प्रति हम सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करते है और प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री से शीघ्र कठोर कार्यवाही की मांग करते है।आतंकवादियों की ये कायराना हरकत ने देश की