बेमेतरा:- पाहन्दा में आयोजित श्री सद्गुरु कबीर संत समागम में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल, संत परंपरा और सामाजिक समरसता पर दिया प्रेरणादायक संबोधन
बेमेतरा:- पाहन्दा में आयोजित श्री सद्गुरु कबीर संत समागम में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल, संत परंपरा और सामाजिक समरसता पर दिया प्रेरणादायक संबोधन
*मेघू राणा बेमेतरा*। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाहन्दा में आयोजित दो दिवसीय श्री सद्गुरु कबीर संत समागम समारोह का समापन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में हुआ। इस पावन अवसर पर बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू विशेष रूप से सम्मिलित हुए और कबीर पंथ के धर्मगुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा,
“संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहेब जी ने अपने दोहों, उपदेशों और सरल जीवन दर्शन से समाज को जागरूक किया। उनका यह संदेश – ‘जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान’ आज के युग में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके समय में था। कबीर साहेब जी ने धर्म के नाम पर हो रहे पाखंडों का विरोध कर समाज को सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके विचार आज भी सामाजिक समरसता, एकता और मानवता की मजबूत नींव हैं।”
विधायक जी ने कहा कि “बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता से परिपूर्ण है। ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से न केवल हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं, बल्कि समाज में सद्भाव, प्रेम और भाईचारे का भी संचार होता है। कबीर साहेब जी की शिक्षाएं हमें यह सिखाती हैं कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है। मैं इस समागम में सम्मिलित होकर आत्मिक शांति एवं अद्भुत ऊर्जा का अनुभव कर रहा हूँ।”
उन्होंने आयोजन समिति, ग्राम पंचायत पाहन्दा एवं समस्त श्रद्धालुजनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों को सतत जारी रखने की आवश्यकता है ताकि हमारी युवा पीढ़ी भी भारतीय संत परंपरा और उसके मूल्यों से जुड़ सके।”
इस समागम में दूर-दूर से पधारे संतों, कबीर पंथी अनुयायियों एवं जनसामान्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रवचन, भजन संध्या, सत्संग एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें कबीर साहेब जी के जीवन दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। समापन अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ श्रद्धालुओं को विदाई दी गई।