प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञानांजलि भवन के तत्वावधान में 21अप्रैल 2025 को नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञानांजलि भवन के तत्वावधान में 21अप्रैल 2025 को नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया l जिसमें ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी तोरन लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) डॉक्टर शिरोमणी माथुर , (लेखिका एवं समाजसेविका ) मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) , सुरेश जायसवाल ( पार्षद वार्ड नंबर 22) विशाल मोटवानी (पार्षद वार्ड नंबर 24 ) नईमुद्दीन राजा (पार्षद वार्ड नंबर 19 ) टी .ज्योति ( पार्षद वार्ड नंबर 26) प्रदीप बाग ( पार्षद वार्ड नंबर 23 ) विरेंद्र साहू ( पार्षद वार्ड नंबर 7 ) अरूणा रामटेके (पार्षद वार्ड नंबर 18 ) भुपेंद्र श्रीवास ( पार्षद वार्ड नंबर 21) मालती निषद पार्षद , टी . आर. राणा डे ( प्रिंसिपल आत्मानंद स्कूल नया बाजार ) मंच संचालन कर्ता गीता मरकाम सभी मौजूद थे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्बोधन करती हुई ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी ने कहा कि आध्यात्म जीवन की एक ऐसी कसौटी है जो कि हर क्षेत्र में पदोन्नति के साथ साथ आत्म शक्ति को जागृत करती है l जब हम अपने आत्मा का संबंध निराकार शिव परमात्मा के साथ जोड़ लेते हैं तो वो परमात्म गुण और शक्तियाँ हमारी आत्माओं में आने लगती हैं l आगे उन्होंने कहा कि इस लौहनगरी को आप सभी को मिलकर स्वर्ण नगरी बनानी है l इसके लिए आप सभी को अपने कारोबार को बड़े शांति से, प्रेम से, सदभावना से, एकता से ,एक होकर हर कार्य को पूरी करनी है l जीवन में विभिन्न स्तर पर दुख दर्द और खुशी का माहौल आता रहेगा l इन सब में आपको सामंजस्य बनाकर रखें l अपनी आत्मा का कनेक्शन सर्वशक्तिमान परमपिता शिव से जोड़ीये यह एक दिन में नहीं होगा इसके लिए हमें प्रतिदिन अभ्यास करना होगा l इसके लिए हमारी संस्था की ओर से 7 दिन का राजयोग का निशुल्क शिविर सुबह 7:30 बजे से 8:30 तक एवं संध्या 7:30 बजे से 8:30 तक रहता है l इसमें आकर जानकारी ले सकते हैं l
इन 5 वर्ष में आपको तारीफ करने वाले भी मिलेंगे और उलाहना देने वाले भी इन सबको आपको नजर अंदाज करके सर्वश्रेष्ठ काम करने हैं जिससे शहर का विकास हो l
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू ने कहा कि हम सभी को इस आध्यात्म से जुड़ना है और हमारा नगर बहुत अच्छा रहे ,हर प्रकार की सुविधा देने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे l संस्था मोटिवेशन से समस्त विकार चिंतन आदि को दूर करता है निश्चित तौर पर परमपिता शिव हमें आशीर्वाद देंगे l हमारे प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी इस संस्था से जुड़ी हुई है l यह संस्था हमें परमात्मा के रास्ते पर चलने की शिक्षा देता है जिससे हमारे घर परिवार हमारा देश सब कुशल होंगे l
मनोज दुबे नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि विश्व के 134 देश में यह संस्था लोगों का व्यक्तिव निखारने और चेतना जगाने का कार्य कर रहे हैं l उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं l जब भी नगर पालिका की आपको जरूरत पड़ेगी हम आपके संस्था के लिए आवश्यक सामने आएंगे l
डॉक्टर शिरोमणि माथुर ने भी उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की उज्जवल भविष्य की कामना किया उन्होंने कहा की आप अपने कार्यकाल में रोजगार के लोगों को रोजगार दिलाने और चौमुखी विकास के लिए बेहतरीन कार्य करें l
इस कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी पूर्णिमा बहिनजी ने मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष तोरन लाल जी साहू का सम्मान शालभेंट कर किया और सभी मंचासीन अतिथियों का डा. शिरोमणि माथुर , स्वर्णा बहन औरआशा बहन ने भी शाल भेंट किया l
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल टी. आर. रणाडे ने किया l