कर्मा जयंती की उपलक्ष में संपन्न हुआ कवि सम्मेलन
ग्राम अंगारी में ग्रामीण साहू समाज अंगारी की ओर से कला मंच में रात्रि 8:00 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया। ग्रामीण साहू समाज अंगारी के पदाधिकारी एवं साहू समाज के सहयोग से आयोजित कवि सम्मेलन में अध्यक्ष कुबेर साहू सचिन टोमेंद्र हिरवानी डॉ. भूपेंद्र नागे, भानु साहू व भारी संख्या में स्त्री पुरुष देर रात तक चले कवि सम्मेलन का खूब मजा लिया। उपस्थित कवियों में सोहपुर से पधारे कवि भारत बुलंदी ने कवि सम्मेलन का संचालन कर कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की गणेश जी की वंदना के साथ बालोद से पधारे
कवयित्री श्रीमती गायत्री साहू शिवांगी ने शुभारंभ किया। हास्य व्यंग्य के सिद्ध कवि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश ने तो श्रोताओं को हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया। संचालन कर रहे कवि भारत बुलंदी ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से संदेशपरक मुक्तक एवं संदेशात्मक रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में लोग खुलकर आनंद लेते रहे। तीन दौर तक चले उक्त कवि सम्मेलन में तन मन को नई ऊर्जा देती कविताएँ भविष्य का द्वार खोलती प्रतीत हुई। देर रात तक काव्य के विभिन्न रस का आस्वाद लेते श्रोताओं ने इस तरह के आयोजन से समाज में बदलाव एवं सुधार की दिशा मिलती है।आगामी समय में बड़ा आयोजन की योजना के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।