दुर्ग शहर में लाइफ़ स्टाइल क्लिनिक का शुभारंभ

दुर्ग शहर में लाइफ़ स्टाइल क्लिनिक का शुभारंभ

दुर्ग शहर में लाइफ़ स्टाइल क्लिनिक का शुभारंभ

दुर्ग शहर में लाइफ़ स्टाइल क्लिनिक का शुभारंभ



आज दिनांक 11/04/2025 दिन शुक्रवार को मोहालान बाकलीवाल जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में लाईफ स्टाईल क्लिनिक का शुभारंभ माननीय श्री गजेंद्र यादव जी विधायक दुर्ग शहर एवं माननीय श्रीमती अल्का बाघमारजी महापौर नगरपालिक निगम, दुर्म द्वारा किया गया। सर्वप्रथम धन्वंतरी पूजन कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गया। छत्तीसगढ़ शामन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार लाईफ स्टाईल क्लिनिक की सेवायें दी जाएंगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्रवंशी जी द्वारा आयुर्वेद में लाईक स्टाइन से होने वाले रोगों एवं आहार विहार, प्रारुतिक चिकित्सा एवं योग की जानकारी प्रदान की। इस क्लीनिक के माध्यम से समस्त रोगीयों को


खानपानः प्राक्रतिक चिकिया एवं योग की विस्तृत जानकारी रोगानुसार प्रदान की जावेगी। कार्यक्रम में माननीय. सुनील अ‌ग्रवाल, सदस्य आयुषदीप समिति दुर्ग , श्रीमती पीलिया साहू सदस्य आयुषदीप समिति दुर्ग, पटरी पार मंडल अध्यक्ष श्री मनमोहन शर्मा, महामंत्री एवं दुर्ग नगर पालिक निगम MIC सदस्य श्री देवनारायण चंद्राकर, MIC सदस्य श्रीमती शशि साहु, किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी श्री भास्कर तिवारी, स्वेता ताम्रकार छाया पार्षद एवं महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी श्री युवराज कुंजाम पार्षद, मंजू पाण्डेय, सुरुचि उमरे, सिरपती यादव, साल्य की उपान्थनि सराहनीय रही। डॉ. जया साहु, डॉ. लक्ष्मी मारकण्डेय, डॉ शैलेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. एकता चंद्राकर, डॉ. नम्रता यादव, डाॅ. मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, डॉ. सरला बांदे एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ समस्त चिकित्सा स्टॉफ की सक्रीय सहभागिता रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3