धमतरी में खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा सम्मानित हुए धर्मेंद्र कुमार श्रवण

धमतरी में खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा सम्मानित हुए धर्मेंद्र कुमार श्रवण

धमतरी में खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा सम्मानित हुए धर्मेंद्र कुमार श्रवण

धमतरी में खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा सम्मानित हुए धर्मेंद्र कुमार श्रवण



सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव 2025 के पावन बेला में कबीर संस्थान/यथार्थ फाउंडेशन धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ के कबीर आश्रम से पधारे संत समागम के मेला पर कबीर के जीवन दर्शन पर व्याख्यान दूर दराज से पधारे हुए संतों के द्वारा अपने भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए उनके आदर्श जीवन को संवारने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा पारंगत विविध विधाओं जैसे सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक सांप्रदायिक सौहार्द महोत्सव *परख हर कदम खुशियों की ओर..* *परख* व्यक्तिव एवं क्षमता विकास, युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण, प्रतिभा विकास, स्वच्छता, नशा निषेध, सामाजिक कुरीतियों से जागरूकता, वृक्षारोपण प्रकृति दर्शन पर्यावरण संरक्षण, लैंगिक समानता, जल संरक्षण, योग ध्यान, स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता, कौशल विकास, कैरियर काउंसलिंग/विशिष्ट कार्य करने की दिशा में *कबीर संस्थान/यथार्थ फाउंडेशन, धमतरी एवं कबीर सेवा संस्थान देवपुर के संयोजक संत प्रवर रविकर साहेब* के तत्वावधान में यह सम्मान कबीर आश्रम सूरत से पधारे संत श्री गुरु भूषण साहेब जी, धमतरी


विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी मंत्री खेल एवं युवा कल्याण मंत्री छ.ग.शासन सम्मानीय श्री टंकराम वर्मा, नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा जी एवं रूपनारायण जायसवाल छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं प्रबुद्ध विद्वत अतिथियों के कर कमलों द्वारा राज्यपाल पुरस्कृत धर्मेंद्र कुमार श्रवण *शिक्षाश्री* व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी बालोद विशिष्ट शिक्षा क्षेत्र में योगदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मान पत्र, साहित्य पुस्तक कबीर के जीवन दर्शन एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था के प्राचार्य श्रीमती एस जाॅनसन एवं समस्त संकुल शिक्षा परिवार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे एस भारद्वाज, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सच्चिदानंद शर्मा, संकुल केन्द्र समन्वयक नन्नू धनकर एवं छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीग, विभिन्न साहित्यिक मंचों ने शुभकामनाएंँ संप्रेषित किये है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3