धमतरी में खेल व युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा सम्मानित हुए धर्मेंद्र कुमार श्रवण
सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव 2025 के पावन बेला में कबीर संस्थान/यथार्थ फाउंडेशन धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ के कबीर आश्रम से पधारे संत समागम के मेला पर कबीर के जीवन दर्शन पर व्याख्यान दूर दराज से पधारे हुए संतों के द्वारा अपने भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए उनके आदर्श जीवन को संवारने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा पारंगत विविध विधाओं जैसे सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्यिक सांप्रदायिक सौहार्द महोत्सव *परख हर कदम खुशियों की ओर..* *परख* व्यक्तिव एवं क्षमता विकास, युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण, प्रतिभा विकास, स्वच्छता, नशा निषेध, सामाजिक कुरीतियों से जागरूकता, वृक्षारोपण प्रकृति दर्शन पर्यावरण संरक्षण, लैंगिक समानता, जल संरक्षण, योग ध्यान, स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता, कौशल विकास, कैरियर काउंसलिंग/विशिष्ट कार्य करने की दिशा में *कबीर संस्थान/यथार्थ फाउंडेशन, धमतरी एवं कबीर सेवा संस्थान देवपुर के संयोजक संत प्रवर रविकर साहेब* के तत्वावधान में यह सम्मान कबीर आश्रम सूरत से पधारे संत श्री गुरु भूषण साहेब जी, धमतरी