प्राथमिक शाला सुंदरा में रनिंग वाटर हेतु सामग्री प्रदान की गई
खरोरा--
खरोरा नगर के युवा, प्रतिष्ठित समाजसेवी, एवं बालाजी पाइप के संचालक श्री भगवती प्रसाद देवांगन जी द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती केजिया बाई देवांगन एवं पिताजी महेश देवांगन जी की स्मृति में प्राथमिक शाला सुंदरा में बच्चों के पेयजल हेतु रनिंग वाटर के लिए सामग्री प्रदान की गई एवं विद्यालय को सुंदर एवं आकर्षक बनाने हेतु दीवारों में चित्रकारी का कार्य कराया गया। उनके इस योगदान के लिए शाला के प्रधान पाठक श्री गजेंद्र कुमार देवांगन जी, शिक्षक श्री राकेश कुमार शर्मा,श्री गिरिजेश कुमार साहू एवं संकुल समन्वय श्री रामाधार साहू जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भगवती देवांगन जी के इस पुनीत कार्य हेतु ग्राम के सरपंच श्री बालक दास जी मनिकपुरी एवं उपाध्यक्ष भाजपा मंडल खरोरा श्री छगन यादव जी एवं ग्राम वासियों द्वारा सरहना की गई।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर