शिक्षकों के मांगों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को ज्ञापन सौंपा।
पांचवी आठवीं का मूल्यांकन कार्य 7 अप्रैल से किया जावे।
खरोरा
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई रायपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर से विभिन्न शिक्षक एवं शैक्षिक संबंधी समस्या का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रमुख बिंदु आठवीं, पांचवी का मूल्यांकन कार्य 5 अप्रैल से आरंभ करने संबंधी आदेश किया गया है ,अष्टमी और रामनवमी पर्व को देखते हुए मूल्यांकन का कार्य 7 अप्रैल से आरंभ किए जाने हेतु आदेश में संशोधन करने की मांग की गई है ।अन्य मांगों में सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन प्रकरण समय सीमा में निराकरण करने , सत्रांत तक पुननियुक्त में सेवा दे रहे शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान , सहायक शिक्षक/शिक्षक/व्याख्याता की सेवपुस्तिका नियमित अद्यतन करने संबंधी ज्ञापन सहायक संचालक अशोक वर्मा एवं के.एस.पटले को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा गया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की बात कही।*
*जिला स्तरीय भेंट वार्ता में प्रमुख रूप से मनीष देवांगन जिला अध्यक्ष ,संगठन मंत्री सुनील नायक,संभागीय सचिव ओंकार वर्मा,संभागीय कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी, जिला कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, तिल्दा अध्यक्ष बलराम यदु, अभनपुर अध्यक्ष सुखदेव साहू, आरंग अध्यक्ष विजय कुमार चंद्राकर, धरसीवा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर वर्मा, सह सचिव नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष अतुल मिश्रा, गिरधर साहू, नरेंद्र मेश्राम, केशव बंदे आदि पदाधिकारी मौजूद थे।