भीषणगर्मी को देखते हुए धूप से बचने के लिए मटकी वालों को गार्डन छाता भेंट किया ..
प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया है, भीषण गर्मी को देखते हुए समाज सेवी चंचल सिंह सलूजा द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है.. इसी तारतम्य में आज गर्मी को देखते हुए समाजसेवी रोटेरियन चंचल सलूजा ने शहर में मटका वालों को गार्डन छाता भेंट किया.. रोटरी क्लब समाज में सेवा करते आ रहा है, भीषण गर्मी में के दौरान मटका वालों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए रोटरी क्लब पूर्व सचिव चंचल सलूजा ने गार्डन छातों का वितरण किया..