भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल

भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल 



पाटन परिक्षेत्रीय साहू संघ ग्राम बेल्हारी के तत्वावधान में 1009 वी कर्मा जयंती महोत्सव एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम अरमारीखुर्द में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा विशिष्ट अतिथि मान लालेश्वर साहू , खेमलाल साहू कल्पना नारद साहू, अजय कुमार साहू, कमलेश साहू ,रविशंकर साहू ,हरिशंकर साहू ,कल्याण साहू , कपूर राम साहू ,रेवा राम साहू ,अध्यक्षता दिनेश कुमार साहू ने किया ,भक्त माता कर्मा जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया सांसद विजय बघेल जी ने ज्योत क्लश


 एवं रंगोली प्रतियोगिता प्रतिभा सामाजिक को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ,और समाज प्रमुखों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया , सांस्कृतिक कार्यक्रम संजू साहू ने प्रस्तुत किए , सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां कर्मा के तप को साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा माता के आराध्य जीवन काल में सेवा त्याग और भक्ति समर्पण की देवी है ,भगवान जगन्नाथ जी की अनन्य भक्त थी भले ही वे पुजा पाठ की विधि विधान से अनजान थी परन्तु अपने प्रेम और वात्सल्य से भगवान जगन्नाथ की नित्य सेवा करती थी मां पुरे ब्रह्मांड में मां ही है जिससे सारी सृष्टि चलतीं है साहू समाज ग्राम ईकाई से शुरुआत करें और जिला स्तर से प्रदेश राष्ट्रीय स्तरिय में भी,मैं भी कुर्मी समाज से हूं अगर किसी को कुछ सिखाना है तो साहू समाज से सिखाना चाहिए आज मैं दुसरी



बार सांसद के रूप में हूं तो साहू समाज का बहुत बड़ा योगदान है हम मां कर्मा की जयंती मनाते हैं तो वो समर्पण का भाव होना चाहिए देश को विश्व स्तर पर ले जाने वाले हमारे गुजरात के साहू समाज से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जी हैं जिनके नेतृत्व में देश उन्नति तरक्की कर रहा है साहू समाज के लिए बहुत ही गौरव है इस अवसर पर टेसराम साहू जीवधन साहू,कोमिन साहू, छगनलाल साहू,नारद साहू कमलेश साहू, दुर्गा साहू चंद्रहास साहू, दिनेश्वरी साहू, देवेन्द्र साहू, मीनाक्षी साहू,किरण साहू, नूतन साहू,लोकेश साहू, सहित सैकड़ों ग्राम वासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3