लोकेशन छत्तीसगढ़
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
मां मावली माता मंदिर में हुआ धेनु भगत का कार्यक्रम।
चैत्र नवरात्रि पर्व पर सभी देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित कर विशेष पूजा अर्चना जारी है।
वहीं पुरानी बस्ती तिल्दा स्थित मां मावली माता मंदिर में सप्तमी का पर्व विशेष रहता है यहां रात्रि में धेनु भगत का कार्यक्रम किया जाता है।
परंपरा के अनुसार बस्ती के बजरंग बली( महावीर) के पास से धेनु भगत कार्यकम निकाला जाता है जो बस्ती के गलियों से होते हुए मावली मंदिर में समाप्त होती है। इस बीच मां मावली माता सेवा जागृत समिति द्वारा माता सेवा जसजीत चलते रहता है। दो लोग नीम की पत्तियों से पूरी तरह ढंक कर धेनु भगत बनते है, साथ ही एक काली माता का रूप धारण किया रहता है। और सेवा जसजीत के माध्यम से भक्ति में झूमते हुए जाते है जो कि काफी आकर्षण का केंद्र रहता है।
पूरे बस्ती से मां मावली माता मंदिर तक भारी भीड़ धेनु भगत कार्यकम देखने श्रद्धालु उमड़ पड़ते है।
सप्तमी के दिन शनिवार को भी रात्रि तक धेनु भगत कार्यकम देखने लोगो का हुजूम लगा रहा।