सर्व समाज समरसता समिति द्वारा आयोजित भारतीय नववर्ष का तीन दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ

सर्व समाज समरसता समिति द्वारा आयोजित भारतीय नववर्ष का तीन दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ

सर्व समाज समरसता समिति द्वारा आयोजित भारतीय नववर्ष का तीन दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ

सर्व समाज समरसता समिति द्वारा आयोजित भारतीय नववर्ष का तीन दिवसीय आयोजन हर्षोल्लास के साथ हुआ




भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की तरह सर्व समाज समरसता समिति द्वारा इस वर्ष भी *दो दिवसीय लोकोत्सव का आयोजन* किया गया था| प्रथम दिवस *29 मार्च को चिखलकसा और दल्ली राजहरा नगर के 100 स्थानों पर सवा लाख दीपो के साथ भारत माता की सामूहिक आरती* किया गया तथा द्वितीय दिवस 31 मार्च को अपराह्न 4 बजे शिव संस्कार धाम से नववर्ष जागरण के लिए वक्ता सनातन महासंघ के संस्थापक , सनातन मर्मज्ञ ,और ओजस्वी व प्रखर वक्ता श्री गौतम खट्टर के उपस्थिति में मोटर साइकिल यात्रा निकाली गई।

        संध्या 7 बजे मोटर साइकिल यात्रा के समापन पश्चात कार्यक्रम स्थल राम मंदिर टाउनशिप में मुख्य वक्ता श्री गौतम खट्टर के साथ उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के द्वारा 1001 दियों से मां भारती की दिव्य व भव्य सामूहिक आरती किया गया| पश्चात सिंधी समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता गौतम खट्टर जी और कार्यक्रम के अध्यक्ष  संतोष यादव जी को मंचासीन कराकर समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा सामूहिक अभिनन्दन किया गया। स्वागत अभिनंदन के पश्चात समिति के अध्यक्ष संतोष यादव द्वारा अध्यक्षीय  उद्बोधन और स्वागत भाषण दिया गया। सचिव प्रतिवेदन समिति के महासचिव समित साहू द्वारा पढ़ा गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के संगठन सचिव कृष्णा साहू ने किया। कार्यक्रम के समापन में आभार प्रदर्शन समिति के संरक्षक तोरण लाल साहू ने किया|

               समिति द्वारा सप्ताह भर पहले से ही नगर के चौक चौराहो व मुख्य मार्ग के दोनों छोर के खम्बो को छोटे बड़े केसरिया ध्वज व तोरण पताको व बैनर पोस्टर से सजाया गया था|  भारतीय नववर्ष को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न समूहों के साथ लगातार बैठके कर व्यक्ति-  व्यक्ति, समाज - समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया था| परिणामतः नगर के सभी वर्गों के द्वारा उक्त आयोजन को तन- मन -धन से सहयोग और समर्थन मिलने लगा |  समिति द्वारा पिछले 10 वर्ष से लगातार क्षेत्र में सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया जा रहा है उसका परिणाम अब धीरे धीरे आने लगा है| कार्यक्रम में सभी राजनितिक पार्टी के कार्यकर्ता, स्वयं सेवी संगठन के कार्यकर्ता, सभी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता व विभिन्न समाज के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यों की उपस्थिति रही है|


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3