सेवा अवार्ड से आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा पुरस्कृत
बैतूल : सनराइज एजुकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) संस्थान के द्वारा आमला शहर के मेहरा समाज के श्री मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा (कवि/लेखक/समाजसेवी) व श्रीमती प्रेमली बड़ोदे प्रेमश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) की पुत्रवधु एवं डॉ. हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा (शिक्षक/कवि/लेखक/समाजसेवी) की धर्मपत्नी श्रीमती आरती बड़ोदे प्रियाश्री मेहरा (कवयित्री/लेखिका/समाजसेवी) को समाजहित में निरंतर प्रयासरत एवं सेवारत होने पर संस्थान के द्वारा जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए "डॉ. बी आर अंबेडकर सेवा अवार्ड-2025" से अलंकृत कर गौरवांवित किया है।
आमला शहर सहित ग्राम बानूर बड़ोदे परिवार एवं मूलनिवासी मेहरा समाज का नाम रोशन करके अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे घर-परिवार में खुशी का माहोल है। सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, ग्राम, नगरवासियों के द्वारा इनको अनेक बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना सहित अनंत शुभकामनाएं दी है।