तिल्दा नेवरा।।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा रेलवे सलाहकार समिति की प्रथम बैठक, यात्री सुविधाओं पर चर्चा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मंडल के तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन में परामर्शदात्री सलाहकार समिति का गठन किया गया है जिसकी प्रथम बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में यात्री सुविधाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। एवं कई एजेंडे तैयार कर रेलवे के उच्च अधिकारियों के भी भेजा गया है।
अमृत भारत योजनांतर्गत तिल्दा नेवरा रेल्वे स्टेशन में काम काफी धीमी गति से जारी है जिसे गति प्रदान किया जाए, , सुबह 10 बजे तिल्दा पहुंचने वाली गेवरारोड से रायपुर तक जाने वाली ट्रेन जो कोरोना काल से बंद है जिसे चालू करने, झारसुगडा गोंदिया जेडी ट्रेन में बोगी बढ़ाने, तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेट फॉर्मो में शौचालय, पानी सहित अन्य समुचित व्यवस्था, जोन से चलने वाली सभी ट्रेनों का तिल्दा नेवरा में स्टॉपेज, तिल्दा जोता रेलवे फाटक घंटों बंद रहता है जिसका हल निकालने, सहित यात्री सुविधाओं व तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन के समुचित विकास के मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया।
इस अवसर पर रेलवे के सीआई नाग जी, स्टेशन मास्टर सुमन झा, जोनल रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दीपक शर्मा, हेल्थ इंस्पेक्टर कमलेश सहित नवनियुक्त तिल्दा नेवरा रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यगण सुरेश शर्मा, दिलीप वर्मा, संजय भोजवानी, राजकुमार गेंदें, स्वप्निल श्रीवास्तव उपस्थित हुए।