तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
पी आर ज्वेलर्स में निकाला गया साप्ताहिक ड्रा, विजेता को दिया जाता है 43 इंच कलर टीवी उपहार।
तिल्दा नेवरा के स्टेशन चौक स्थित पी आर ज्वेलर्स द्वारा दुकान के पांचवें सालगिरह के अवसर पर लक्की कूपन ड्रा योजना चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक 10 हजार की खरीदी पर ग्राहक को एक कूपन दिया जाता है। और हर रविवार एक ड्रा निकाला जाता है जिसके विजेता को 42 इंच कलर टीवी उपहार स्वरूप दिया जाता है।
इस सप्ताह आज रविवार को दोपहर ड्रा निकाला गया जिसके विजेता बलराम साहू ग्राम मनोहरा निवासी रहे। जिनका क्यों नंबर 7792 है।
वहीं ड्रा श्रीमती रूखमणि वर्मा देवरी तरपोंगी निवासी ने निकाला और इस उपहार योजना की सराहना कर विजेता एवं पी आर ज्वेलर्स के संचालक प्रदीप अग्रवाल को बधाई दी।
पी आर ज्वेलर्स के संचालक प्रदीप अग्रवाल ने आभार व्यक्त कर लक्की ड्रा योजना की जानकारी दी।