बेमेतरा:- भक्त माता कर्मा जंयती पर राखी जोबा-में भव्य समारोह
बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी जी मुख्य अतिथि हुए शामिल
*मेघू राणा बेमेतरा/राखी जोबा*-. भक्त माता कर्मा जंयती पर राखी जोबा-में भव्य समारोह, बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी जी मुख्य अतिथि हुए शामिल, राखी- जोबा साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 1009वीं जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।वह भव्य आयोजन राखी जोबा-के साहू समाज के भक्त माता कर्मा मंदिर भवन प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी जी, शामिल हुए, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी जी ने भक्त माता कर्मा की पूजा - अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एंव मंगलकामना के लिए प्रार्थना की।इस दौरान पूरा
परिसर " भक्त माता कर्मा की जय " के जयघोष से गूंज उठा।कारोकन्या रिकार्डिंग डांस ग्रुप की प्रस्तुति की। इस अवसर पर बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी जी ने कहा " भक्त माता कर्मा सिर्फ एक धार्मिक व्यक्तित्व नहीं थी, बल्कि वे समाज सुधार, भक्ति और सेवा की प्रतीक थी। उन्होंने समपॆण , निष्ठा,और परोपकार का जो आर्दश प्रस्तुत किया,वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साहू समाज ने हमेशा अपने कर्मठता, परिश्रम और त्याग से समाज को आगे बढ़ाया है,और माता कर्मा की शिक्षाएं हमें इसी मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है, उन्होंने आगे कहा,"आज की यह पावन जंयती हमें माता कर्मा के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है,हम सभी को उनके आदर्शो को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।" इस अवसर पर सरपंच भीषण साहू जी , वरिष्ठ जनों समाज मुख्या बिहारी साहू जी, ग्रामीण अध्यक्ष नंदू साहू जी, वरिष्ठ साहू समाज कमलनारायण साहू,जी,मिलाप साहू, कन्हैया साहू,टेकराम साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पाण्डेय जी, गन्नू साहू,चन्नु साहू , संतोष साहू,मनोज साहू, उपसरंपच अर्जुन भारती जी ,बुडे़रा सरंपच उमेंद्र सोरी , उपसरंपच भूपेंद्र साहू,छोटू साहू,नीलाम्बर साहू,तिहारू साहू, गोवर्धन साहू,उत्तीमदास मानिकपुरी ,फेरहराम साहू,अंकल्हा पाडें ,राजू मानिकपुरी,फेरहाराम साहू, योगेश साहू,सुवसिंह साहू, सोनू साहू, मनीष साहू और साहू समाज के लोग शामिल थे।