पानी की किल्लत से आमजनता त्रस्त बीएसपी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी मस्त, भारतीय मजदूर संघ
खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के नेता मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीएसपी प्रबंधन को संघ द्वारा बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए हर वर्ष की तरह दो टाईम पानी देने का लिखित ज्ञापन सौंपा गया था आज लगभग एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बीएसपी प्रबंधन के नगर प्रशासन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि हर वर्ष अप्रैल महीने से पूर्व ही टाउनशिप में दो टाईम पानी देना शुरू कर दिया जाता था किन्तु ऐसा लगता है कि नगर प्रशासन विभाग बीएसपी द्वारा जानबूझकर कर्मचारियों को और नगर की आमजनता को परेशान किया जा रहा है क्योंकि बीएसपी नगर प्रशासन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी दल्ली राजहरा में निवास नहीं करतें वो भिलाई से आना जाना करते हैं इसलिए उनको राजहरा खदान के कर्मचारियों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं होता है आज भीषण गर्मी में कर्मचारियों को पानी की किल्लत से जूझते देखा जा सकता है नगरवासियों को भी पानी की आवश्यकता है मगर नगर प्रशासन विभाग तो कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। लिखित आवेदन देने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही का न करना बहुत ही चिंताजनक है। बीएसपी प्रबंधन के उच्च अधिकारियों द्वारा भी नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा मनमानी में किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लगाना भी बहुत सी प्रश्नों को खड़ा करता है।आज खदान में टारगेट से ज्यादा प्रोडक्शन देने वाले नियमित कर्मचारियों को आज जानबूझकर कर पानी नहीं देना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आज की स्थिति में नगर प्रशासन विभाग में सिर्फ उन्हीं कार्यों को किया जा रहा है जिसमें कुछ विशेष लोगों को ही लाभ मिलता है। नियमित कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है नियमित कर्मचारियों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है आज की स्थिति में तो अब नियमित कर्मचारी नगर प्रशासन विभाग जाना भी बंद कर दिए हैं क्योंकि अब उन्हें पता चल चुका है कि नगर प्रशासन विभाग अब सिर्फ हाथी का दांत बनकर रह गया है। यहां काम सिर्फ उन्हीं का किया जा रहा जिनका काम यह करना चाहते हैं बाकी नियमित कर्मचारियों की किसी भी समस्या का समाधान ईस विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है ईस विभाग में परिवर्तन करने के लिए सभी यूनियनों द्वारा उच्च अधिकारियों को भी बोला जा चुका किंतु स्थिति जब की तस बनी हुई है।
मुश्ताक अहमद
अध्यक्ष खदान मजदूर संघ भिलाई