सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।


. सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिल्दा( सासाहोली )में सोमवार दिनांक 21/4/2025 को प्रातः :9:00 बजे से कक्षा प्रथम से एकादश तक स्थानीय कक्षा के भैया बहनों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें शाला प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा,अभिभावक श्री प्रकाश ,विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री देवीलाल पटेल, प्राचार्य श्री श्रवण कुमार साहू के द्वारा मां सरस्वती ओंकार एवं मां भारती के छायाचित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात परीक्षा प्रभारी श्री नरेश साहू के द्वारा शिक्षण सत्र 2024-25 का कक्षा प्रथम से एकादश तक के भैया-बहनों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान भैया हिमांश हनुमंता 98.50%, द्वितीय लीलाधर सेन



98%एवं तृतीय मुकुल वर्मा 97.50% अंक प्राप्त किए।कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान खुशाली वर्मा 97.50% , द्वितीय मयंक यदु 92% , तृतीय मयंक निर्मलकर 90% अंक प्राप्त किए।कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान बहिन सभ्यता 85.50%, द्वितीय बहिन हिमीनी यदु 83.50% , तृतीय बहिन शर्गुण पटेल 78.50% अंक अर्जित किए। कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान बहिन देविका निर्मलकर 95.5% , द्वितीय बहिन समृद्धि वर्मा 91.5%, तृतीय बहिन संध्या यादव 88% अंक हासिल किए। मिडिल विभाग से कक्षा षष्ठ में प्रथम स्थान बहिन रोशनी 83.67%, द्वितीय बहिन दीप्ती 83.17% , तृतीय बहिन विद्या यादव 81.33% अंक प्राप्त किए।कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान बहिन निष्ठा साहू 88.33%, द्वितीय भैयाआदित्य मिश्रा 79.50%, तृतीय बहिन किरण गिलहरे 79% अंक अर्जित किए । हाईस्कूल विभाग से कक्षा-नवम में प्रथम स्थान भैया आदित्य तुरकिया 88.3% ,द्वितीय बहिन जिया निषाद 87.16% , तृतीय बहिन पलक वर्मा 85.33%अंक प्राप्त किए। हायर सेकण्डरी विभाग से कक्षा-एकादश में प्रथम स्थान बहिन मानसी वर्मा 80.80% , द्वितीय बहिन भावना यदु 79.80% एवं तृतीय हिना यदु 77.% अंक हासिल किए।कक्षा प्रथम से सप्तम् तक वार्षिक परीक्षा परिणाम 100% प्रतिशत रहा है। नवम और एकादश कक्षा में कुछ छात्र पूरक एवं कुछ अनुत्तीर्ण भी हुए है।अतिथियों द्वारा कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित गया एवं कक्षा में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले भैया बहनो को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उक्त अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में सभी भैया बहनों, अभिभावकों एवं आचार्य- दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रथम से एकादश तक स्थानीय कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है जिसके लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ।



जिन भैया - बहनों का नम्बर कम है या असफल हो गये हैं वे निराश न हो आगामी वर्ष और अधिक से अधिक मेहनत करें । आप अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सकते हैं। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार साहू ने सभी भैया बहनों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके अभिभावको को सहयोग के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद एवं ह्रदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही ऐसे भैया -बहन जो पूरक आए है उनका मनोबल बढाने के लिए कहा कि आप निराश न हो आप जिन विषयों में पूरक है उनकी अच्छी से तैयारी करें पुनः परीक्षा देंगे और अच्छे नम्बर से पास हो सकते हैं और जो असफल हो गए हैं, वे छात्र बिलकुल निराश न हो। क्योंकि "असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है ।" इस बात को हमेशा स्मरण रखें।आपको उसी कक्षा में पढ़ने का दोबारा अवसर मिलेगा ,अगले वर्ष आप अपने सहपाठियों से भी आगे बढ़ सकते है।आपको अपनी मेहनत एवं लगन में विश्वास होनी चाहिए। आगे यह भी कहा कि आगामी सत्र सेअपने विद्यालय में पंचम से द्वादश कक्षा तक बच्चों के लिए कंप्यूटर विषय की कक्षा जुलाई माह से शुरू हो जाएगी। पालक गण अपने बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के लिए प्रेरित कीजियेगा। ऐसी आप सभी से अपेक्षा है।अंत में कल्याण मंत्र के साथ 
 कार्यक्रम हुआ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3