हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने संकटमोचन हनुमानाष्टक भजन किया रिलीज,सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रहेगा उपलब्ध

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने संकटमोचन हनुमानाष्टक भजन किया रिलीज,सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रहेगा उपलब्ध

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने संकटमोचन हनुमानाष्टक भजन किया रिलीज,सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रहेगा उपलब्ध

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने संकटमोचन हनुमानाष्टक भजन किया रिलीज,सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रहेगा उपलब्ध



दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने युवाओं को संकटमोचन हनुमानाष्टक पाठ पढ़ने प्रेरित करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संकटमोचन हनुमानाष्टक भजन रिलीज किया।भजन में स्वर डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा दिया गया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि हनुमान जी,जो बचपन से ही थोड़े नटखट एवं शरारती थे,एक बार ऋषि अंगिरा और भृगृवंश के ऋषि जो की तपस्या में लीन थे,बाल हनुमान जी अपनी क्रीडाओं द्वारा उन्हें परेशान करने लगे तब उन ऋषियों के द्वारा हनुमान जी को यह श्राप दिया गया कि तुम अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हो इसलिए तुम अपनी सारी शक्तियों को भूल जाओगे।इसके बाद हनुमान जी द्वारा क्षमा याचना करने पर ऋषियों ने कहा कि जब कोई भी तुम्हें तुम्हारी शक्तियों को याद दिलाएगा तो तुम्हें फिर से अपनी शक्तियों का स्मरण होगा और तब तुम उनका उपयोग भी कर पाओगें।जब हनुमान जी अंगद व जामवंत जी के साथ सीता जी की खोज करने गए थे तब जामवंत जी द्वारा भी हनुमान जी को उनकी शक्तियों का स्मरण कराया गया था।इसी प्रकार श्री हनुमान अष्टक पाठ में हनुमान जी को उनकी शक्तियों का स्मरण कराया जाता है,जिसके फलस्वरूप हनुमान शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है।माना जाता है कि हनुमान जयंती पर संकटमोचन हनुमानाष्टक का पाठ करने से व्यक्ति को अपनी हर बाधा और पीड़ा से मुक्ति मिलने के साथ उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं।यह संकटमोचन हनुमानाष्टक भजन यूट्यूब,स्पॉटिफाई,अमेज़न म्यूजिक,इंस्टाग्राम म्यूजिक और जियो सावन जैसे सभी प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगा।

भवदीय 
डॉ. प्रतीक उमरे 
पूर्व एल्डरमैन 
नगर निगम दुर्ग।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3